Tecno Pova 6 Neo 5G: धाकड़ स्मार्टफोन

Tecno Pova 6 Neo 5G, अब तक का सबसे सस्ता बिकने वाला स्मार्टफोन आपको इससे अच्छा नहीं मिलेगा.

Tecno Pova 6 Neo 5G दोस्तों आज हम आपको बताएँगे टेक्नो पोवा का एक 5G धाकड़ स्मार्टफोन जो सबसे सस्ती कीमत में कंपनी ने हाल ही में लांच कर दिया है। आपको 12,999 रुपये में एक शानदार कैमरा, प्रोसेसर 5g कनेक्टिविटी और ऐसे कई सारे नये अपडेट देखने को मिल जायेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से आपको संपूर्ण जानकारी देने वाले है। आइये एक एक करके जानते है।

Tecno Pova 6 Neo 5g का कैमरा

कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में आपको सामने की साइड 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा और वही बात करे बैक कैमरे की तो 108MP का बैक कैमरा देखने को मिल जायेगा। साथ में आपको ड्यूल ऐलीडी फ़्लैश देखने को भी मिल जाता है। कैमरा की कोलिटी काफी शानदार होने वाली है।

Tecno Pova 6 Neo 5g के डिस्प्ले की जानकारी

बात करे Tecno Pova 6 Neo 5g स्मार्टफोन के डिस्प्ले के तो इसमें आपको काफी शानदार 6.67 इनचेस का HD+, आईपीएस एलसीडी वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

Tecno Pova 6 Neo 5g के प्रोसेसर परफॉरमेंस की जानकारी

Tecno Pova 6 Neo 5g स्मार्टफोन के परफॉरमेंस की बात करे तो आपको इसमें ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जो अपने आप में बहुत ही शानदार है। गेमिंग इसमें आप फ़ास्ट कर सकते है रेम रोम भी इस फ़ोन में बढ़िया मिल जाती है आपको।

Tecno Pova 6 Neo 5g स्मार्टफोन के रेम स्टोरेज+ एक्सटर स्टोरेज के जानकारी

वही बात करे Tecno Pova 6 Neo 5g स्मार्टफोन की तो इसके आपको रेम अधिकतम 8gb तक मिल जाती है। और बात करे स्टोरज की तो स्टोरेज आपको 256 + एक्स्ट्रा 1gb तक बढ़ा सकते है। तो दोस्तों ये फ़ोन रेम स्टोरेज में भी बाज़ी मार गया है और कई बड़ी मोबाइल कंपनियों से आगे निकल आया है।

Tecno Pova 6 Neo 5g में बैटरी की जानकारी

Tecno Pova 6 Neo 5g में बैटरी चार्जर की बात करे तो आपको इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है जो इतने कम कीमत में बहुत अच्छी है। बात करे इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो एंड्राइड 14 ये फ़ोन काम करता है।

Tecno Pova 6 Neo 5g की कीमत के जानकारी

Tecno Pova 6 Neo 5g के कीमत के बात करे तो आपको इसके कीमत एक हजार ऑफ के साथ ऐमज़ॉन की साइड पर मात्र 12999 रुपये में देखने को मिल जाती है आप भी अगर कम से कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन के तलाश कर रहे है तो आपके लिये ये एक खाशा मुका हो सकता है। दीवाली ऑफर्स में इस फ़ोन को ख़रीदे और इस सुनहरा अवसर का लाभ उठाये।

निष्कर्ष

दोस्तों हम इस ब्लॉग के माध्यम से कम से कम बजट में शानदार मोबाइल की जानकारी अपडेट करते है दोस्तों अगर आपको ये स्मार्टफोन पसंद आया हो या आपने अभी तक नहीं ख़रीदा हो तो एक बार इस स्मार्टफोन की तरफ विचार कर सकते है। आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। मिलते है ऐसे ही कोई नये स्मार्टफोन के साथ धन्यवाद।

Leave a Comment